मेधावी छात्र-छात्राओं को दैनिक भास्कर का सम्मान

वक्ताओं ने दैनिक भास्कर के इस कार्य को सराहा
गिरिडीह : प्रतिष्ठित अख़बार ‘दैनिक भास्कर’ ने आज 25 जुलाई को नगर भवन में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सीबीएसई, आईसीएसई व जैक की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी थे।
सम्मान समारोह की शुरूआत अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। उदघाटन के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम
में मंच संचालन एसएसवीएम के शिक्षक राजेन्द्र वर्णवाल ने किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए
स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि छात्र अभाव का रोना न
रोयें। अभाव से जिंदगी रूकती नहीं। पूर्व में कई महामानव ने इसके उदाहरण पेश किये है। अभाव से निकल कर हासिल की गई सफलता में बडी मिठास होती है। लक्ष्य को लेकर चिंतन करें पर चिंतन में तनाव का समावेश नहीं होना चाहिए। मौके पर श्री शाहाबादी ने अभावग्रस्त पांच बच्चों को गोद
लेने की घोषणा की। पांच बच्चों का पढ़ाई का सारा खर्च विधायक के द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने अभिभवकों से आहवान किया कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें, उन्हें मौका दें, अभिभावक उनके लक्ष्य में बाधक न बनें। उन्होंने कहा कि गिरिडीह अभावग्रस्त जिला है। जहां शिक्षा के
कोई बड़े संस्थान नहीं हैं। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार गंभीर पहल कर रही है, जिसका फलाफल शीघ्र ही नजर आयेगा।
जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी
बरियार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए अर्जुन की तरह लक्ष्य रखना होगा। दसवीं व बारहवीं के बाद ही जीवन में असल चुनौती आती है। जरूरी नहीं कि सभी आईएएस व आईपीएस बने, और भी कई क्षेत्र है जहां मान-सम्मान के साथ बेहतर भविष्य है। अभिभावकों को भी ख्याल रखना होगा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डाले, उन्हें अपनी मन की करने दें। बच्चों की हुनर की पहचान कर मनचाहा क्षेत्र में भविष्य तलाशने दें।
सलूजा गोल्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने छात्र-छात्राओं को नम्र बनने
की सलाह दी। कहा कि ज्ञान हासिल करना है तो गुरू का सम्मान करना सीखें।
नम्र बनने की सलाह उन्होंने राम, रावण व लक्ष्मण के एक प्रसंग से दिया।
प्रसंग का लब्बोलुबा यह रहा कि ज्ञान हासिल करने के लिए सर पर सवार नही
बल्कि नम्रतापूर्वक व्यवहार करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने दैनिक
भास्कर के इस पहल की सराहना की।
एक्सलेंस सर्किल स्टडी के निदेशक इमरान नाजिस ने मौके पर कहा कि प्रतिभा
कभी अभाव के आगे नतमस्तक नही होती। छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभा हो तो
उनके आगे कोई बाधक नही बन सकता। उन्होंने कहा कि सरकार की कई योजनाऐं
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित हो रही
है। आर्थिक रूप से पिछडे छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से हर मदद का
आश्वासन दिया।उप विकास आयुक्त किरण कुमारी पासी ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले
छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए दैनिक भास्कर के ऐसे कार्यक्रमो की
भरपुर सराहना की। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि कभी अभाव से न घबरायें।

जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि पूर्व में अखबार व पत्रकार की पहचान खबरें छापने व लिखने की थी पर सम्मान समारोह कर दैनिक भास्कर ने एक मिसाल पेश की है जिसकी जितनी सराहना की जाय कम है। कहा कि सामाजिक विसंगतियां दुर करने में अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि समाज में व्याप्त विसंगति को दुर करने के अलावा दैनिक भास्कर सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। उन्होंने उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ देश
निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायें।

नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने मौके पर कहा कि छात्र-छात्राओं
के मनोबल बढाने की दिशा अखबार की यह अच्छी पहल है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि वह खुद चयन करे कि किस क्षेत्र में सौ प्रतिशत सफलता हासिल की जा सकती है, छात्र उसी का चयन कर जीवन में आगे बढें। इसके अलावा उन्होंने जिले के तमाम कोचिंग संस्थान संचालकों से
आह्वान किया कि जो छात्र गरीब हैं और आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर
पा रहे हैं, वैसे 10-10 छात्र-छात्राओं को प्रति संचालक निशुल्क कोचिंग
दें।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों के अलावा धनबाद यूनिट हेड रवि रंजन
सिंह, प्रवीर मल्लिक, निकेश वत्स, कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुमार राय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, डा सर्जना शर्मा, राजेश शर्मा, दीपक स्वर्णकार सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *