फिल्म ‘सबरंग’ से जुड़े हैं झारखण्ड के तार, 22 को रिलीज
-फिल्म के डायरेक्टर निरंजन भारती, निर्माता रमेश प्रसाद गुप्ता, कैलाश साव और ईश्वर गुप्ता झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं
मुंबई, 21 दिसम्बर : अपने देश में रहकर ही विश्वव्यापी पहचान कायम कर सकने की संदेश देने वाली फिल्म ‘सबरंग’ 22 दिसंबर को पूरे देश के 277 थियेटरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर निरंजन भारती, निर्माता रमेश प्रसाद गुप्ता, कैलाश साव और ईश्वर गुप्ता झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं। एक हीरोइन सनाया शर्मा जमशेदपुर की रहने वाली हैं। सभी कई वर्षों से मुंबई में ही रह रहे हैं और अपना-अपना व्यवसाय संभालते हुए फिल्म जगत में भी परचम लहराने को आतुर हैं। फिल्म ‘सबरंग’ उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेनमेंट और राज वर्मा एंड कंपनी के बैनर तले बनी है. फिल्म का संगीत राज वर्मा का है और गीत धनंजय भट्ट ने लिखा है। डायरेक्टर श्री भारती बताते हैं कि फिल्म के जरिए यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है कि अगर आपमंे प्रतिभा है तो आप अपने देश में रहकर ही विश्वव्यापी पहचान कायम कर सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरे देशों में भटकने की जरूरत नहीं है। इस फिल्म में एकांश भारद्वाज, जीत राय सिंह, खुशी दुबे, सनाया शर्मा और स्पेनिश गर्ल सोनिया अल्बिजुरी लिनारेस साथ नजर आयेंगी। फिल्म के डायरेक्टर भारती की ‘सबरंग’ बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इससे पहले सीरियल व कई छोटी बड़ी फिल्मों में एक सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं, जिसमे ‘जॉर्डन अ लव स्टोरी’, ‘मीत’, ‘हॉरर नाईट’, ‘पंगे पे पंगा’, ‘द लास्ट हॉरर’ व सीरियल ‘आर्यन’ है। भारती को भी फिल्म जगत में अपना पांव जमाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है। हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत बेंदूआरा गांव के रहने वाले निरंजन झारखंड में डांसिंग चैम्प्स नामक प्रोग्राम कराया, जो काफी फेमस रहा। भारती ने अपनी इस सफलता के लिए माँ, पिताजी, छोटे भाई दिनेश व बड़े चचेरे भाई सुरेश भैया, रमेश भैया, ईश्वर सर, नूपुर गुप्ता, सहदेव चाचा को श्रेय दिया है। भविष्य में भारती झारखण्ड के स्लम पर, जिसमें एक 12 साल का बच्चा अपने मां के लिए ट्वॉयलेट बनाना चाहता है, फिल्म बनाने चाहते हैं।