झारखंड ने रचा इतिहास, 70 उद्योगों का शिलान्यास

जमशेदपुर, 19 अगस्त : झारखंड ने उद्योग के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है. उद्योग नगरी जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एक साथ 70 कंपनियों का शिलान्यास और तीन कंपनियों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही शनिवार को मोमेंटम झारखंड के दूसरे चरण की विधिवत शुरूआत हो गयी. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढावा देने के लिए कई ऑनलाइन पोर्टल और एप का भी लोकार्पण किया गया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेद जी टाटा का स्मरण करते हुए कहा कि गुलाम भारत में उन्होंने देश को समृद्ध करने का बीड़ा उठाया था, उनके सपनों को साकार करने का बीडा सरकार ने उठाया है. सरकार ने राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाने का काम शुरू किया है. उन्होंने सभी 74 निवेशकों का झारखंड की जनता की तरफ से अभिवादन किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया का जो सपना देखा है उसी तर्ज पर हम न्यू झारखंड के सपने को साकार करना है. समारोह को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, यमुना ऑटो के वाइस प्रेसिडेंट रणदीप जौहर, भालोटिया गु्रप के अशोक भालोटिया, रामकृष्ण फोर्जिंग के एमपी जालान, एसिया के प्रमुख इंद्र कुमार अग्रवाल, आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एसके बेरा और प्रदीप्त कुमार साहू ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खेल मंत्री अमर बाउरी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद सुनील सिंह, लक्ष्मण गिलुआ, विधायक मेनका सरदार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

पहले झारखंड था चारागाह : रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग झारखंड को चारागाह समझते थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुपर पावर बनाने का जो सपना देखा है, उसमें झारखंड निर्णायक भूमिका निभायेगा. मोमेंटम झारखंड को सफल बनाने में रघुवर दास ने टीम झारखंड के मंत्री और अधिकारियों को बधाई दी. सीएम ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अच्छी नीयत, नीति, त्वरित निर्णय और पारदर्शी तरीके से काम करेगी. उनकी सुरक्षा का ख्याल भी सरकार रखेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले पांच साल में झारखंड महाराष्ट्र और गुजरात से भी आगे निकल जायेगा.

झारखंड विश्व में श्रेष्ठ कार्य करने की क्षमता रखता है : स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड विश्व में श्रेष्ठ कार्य करने की क्षमता रखता है. झारखंड सरकार ने उद्योग को किसान से जोड़ा. श्रम को उद्योग से जोड़ा और युवाओं को कौशल विकास से जोडकर विकास की गति को मोमेंटम दिया. उन्होंने कहा कि समग्र विकास होगा तभी देश और राज्य आगे बढेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री आज सुबह भाव विभोर हो गये जब उन्होंने देखा कि वहां स्थापित टेक्सटाइल यूनिट में 900 बच्चों को नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को काम मे तेजी लानी होगी तभी विकास की रफ्तार बढेगी. स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत सरकार ने 50 लाख रूपये तक का लोन देने की योजना की शुरूआत की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उद्यमियों के लिए मुद्रा के कैंप लगवाये. जिससे उद्यमियों को फायदा मिलेगा.

2100 करोड़ का हुआ निवेश

मोमेंटम झारखंड के दूसरे चरण में कुल 2100 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है. इन कंपनियों को जमीन मुहैया करायी गयी है. दोनों चरण के निवेश से छह लाख लोग प्रत्यक्ष रूप में रोजगार से जुड जायेंगे.

इन कंपनियों का हुआ ऑलाईन शिलान्याश और उद्घाटन

श्री सीमेंट फैक्ट्री सीमेंट : फैक्ट्री में 631 करोड़ का निवेश और 300 लोगों को रोजगार मिलेगा

अरका जैन यूनिवर्सिटी: शिक्षा के क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश किया गया , यूनिवर्सिटी 700 लोगों को रोजगार मिलेगा

आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्रा लि: वेस्ट मैनेजमेंट में 21 करोड़ का निवेश, 100 लोगों को रोजगार

सोनादेवी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट: शिक्षा के क्षेत्र में 200 करोड़ का निवेश और 700 लोगों को मिलेगा रोजगार

जय सस्पेंशन लिमिटेड ऑटोमोबाइल: कंपनी ने 102 करोड़ का निवेश किया, 700 लोगों को रोजगार मिलेगा

श्री उनहट मेटालिक्स ऑटोमोबाइल: ऑटोमोबाइल कंपनी 100 करोड़ का निवेश करेगी और 75 लोगों को रोजगार मिलेगा

भालोटिया ग्रुप फूड पार्क: फूड पार्क में 50 करोड़ का निवेश और 400 लोगो को रोजगार

ब्रेक्स इंडिया: ऑटो पाटर्स में 48 करोड़ का निवेश और 150 को रोजगार

मरिनो फूड प्रोडक्ट्स : बेकरी की इस कंपनी में 40 करोड़ का निवेश और 400 को रोजगार

शशांक निधि कंस्ट्रक्शन : कोल्ड स्टोरेज में 30 करोड़ का निवेश, साथ ही 20 लोगों को रोजगार

शशांक निधि कंस्ट्रक्शन: शिक्षा पर 39 करोड़ का निवेश और 120 को रोजगार

शशांक निधि कंस्ट्रक्शन: फूड प्रोसेसिंग में 17 करोड़ का निवेश और 50 लोगों को रोजगार

शशांक निधि कंस्ट्रक्शन: डेयरी फार्म में 17 करोड़ का निवेश और 50 को रोजगार

सुदीसा फाउंड्री प्रा लि : लोहा कारखाना में 36 करोड़ का निवेश और 200 को रोजगार

फ्रोस्टी डीअर बेवरेज प्रा लि: बेवरेज में 36 करोड़ का निवेश और 400 लोगों को रोजगार

गणपति मिल्क : डेयरी में 22 करोड़ का निवेश और 100 लोगों को रोजगार

हेमकुंट आहार: फूड प्रोसेसिंग में 22 करोड़ का निवेश और 100 लोगों को रोजगार

विशाल सेल्स: इमल्सन में 16 करोड़ का निवेश और 50 को रोजगार

पंचजन्य फूड: प्रोडक्ट्स फूड प्रोसेसिंग पर 10 करोड़ का निवेश, 250 को रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *