प्रभात खबर ने 600 विद्यार्थियों के साथ शख्सियतों को किया सम्मानित
गिरिडीह : प्रभात खबर की ओर से 23 जुलाई को नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 600 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एवं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा, उपायुक्त उमाशंकर सिंह, पुलिस कप्तान अखिलेश वी वारियर, नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, उद्योगपति सलूजा गोल्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा, एक्सलेंस स्टडी सर्कल के निदेशक इमरान नाजिस, नूतन अकेडमी के पंकज कुमार, सिग्मा के एसपी गुप्ता, मानवता टेक्नोलॉजी के डिस्ट्रीक्ट को-आर्डिनेटर मो. अजरूद्दीन, जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज के अनिल कुशवाहा आदि मौजूद थे।
दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरूआत करने के बाद बीएनएस डीएवी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और दंगल फिल्म के गाने पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह ने कहा कि बेटियों को बढ़ने दें, उनके सपनों को उड़ान दें। श्री सिंह ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया। गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि जीवन में लक्ष्य पाना कठिन है लेकिन असंभव नहीं। गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पुरस्कार से मेहनत की भावना विकसित होती है। बच्चे अपनी रूचि के हिसाब से लक्ष्य तय करें। नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रभात खबर ने अच्छा कार्य किया है। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी परवरिश दें। इन्हीं बच्चों पर समाज का भविष्य टिका है। एसपी अखिलेश वी वारियर ने कहा कि खुद भी प्रोत्साहित रहे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
समारोह में सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में 10 सीजीपीए लाने वाले, आइसीएसई की 10वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले तथा जैक की मैट्रिक परीक्षा में स्कूलों मंे टॉप-3 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनके साथ समाज में तथा अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें उपायुक्त उमाशंकर सिंह, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, श्रेय क्लब, आस्था दलित महिला संघ की सचिव प्रमिला मेहरा, बॉली बिल्डिंग चैंपियन संजीत कुमार, गुलाब स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेशमा बीबी, चपुआडीह मुखिया मो. शमीम, हरिला के मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह, तैराक घनश्याम रजक, बैडमिंटन चैंपियन अनिभव कुमार वर्मा, मारवाड़ी युवा मंच आदि को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों को गर्मजोशी से स्वागत गिरिडीह के ब्यूरो चीफ राकेश सिन्हा ने किया। मंच संचालन विक्रांत उपाध्याय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इवेंट इंचार्ज सविता गुप्ता ने किया।