यूपी में बड़ा रेल हादसा, 23 की मौत
मुजफ्फरनगर, 19 अगस्त : यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा में 23 लोगों की मौत हो गई. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटनास्थल मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर है. बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई. एक बोगी तो दीवार को तोड़ते हुए नजदीक के घर में जा घुसी. हादसा शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, मैं इस घटना पर निजी तौर पर मेरी नजर है। राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का आदेश दिया है। राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्य बातें
-यूपी के सीएम ने भी किया मुआवजे का ऐलान, मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी यूपी सरकार।
-पीएम मोदी ने कहा, रेल हादसा दुखद, केंद्र और यूपी सरकार कर रही है हर संभव मदद।
-जेनरेटर की मदद से रोशनी कर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी।
-बिजली नहीं होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा।
-इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण पटरी से उतरे डिब्बे।
– जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 0131 2436918, 2436103. 2436564 खोले गए हैं। यह कंट्रोल रूम कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में खोला गया हैं।
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया।
– ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे। इस स्थिति में दुर्घटना के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता: अनिल सक्सेना (प्रवक्ता, रेलवे )
– रेलवे ने मृतकों के लिए 3.5 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
-राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे में मरने वालों पर शोक प्रकट किया।
आनंद कुमार बोले, इस हादसे में 13 लोगों की मौत और करीब 30-40 लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर ऐम्बुलेंस पहुंच चुकी है।
-पीएमओ ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। पीएमओ ने ट्वीट कर हादसे में घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। साथ ही कहा, रेल मंत्रालय पूरी घटना पर नजर रखे हुए है। रेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
-प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए है।
-रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, कोई गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।