गिरिडीह-धनबाद पथ के मोहलीडीह के पास डायवर्सन बहा
गिरिडीह : गिरिडीह से धनबाद जाने के क्रम में भलपहरी- मोहलीडीह के पास निर्माणाधीन पुल को लेकर बनाया गया डायवर्सन बह गया, जिससे धनबाद- गिरिडीह के बीच आवागमन बाधित हो गया है. गिरिडीह धनबाद मुख्य पथ के मोहलीडीह स्थित इस पुलिया पर काम चल रहा था. हालाँकि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से फिलहाल यहाँ काम बंद था. मंगलवार सुबह अचानक उसरी नदी का पानी यहाँ पुलिया के नीचे बहने वाले ज़ोरिये में खतरे के निशान से ऊपर आ गया और अपने साथ पुलिये के बगल में बना डायवर्सन को बहा ले गया. डायवर्सन बह जाने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया. इसके बह जाने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी.
इधर, भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्कूलों में 26 जुलाई को छुटटी दे दी गयी है.
उधर, बारिश ने देश में भारी तबाही मचाई है. झारखण्ड, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-वयस्त हो गया है। देश भर में बाढ़ की वजह से 70 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। कई राज्यों की ज़्यादातर नदियां उफ़ान पर हैं. झारखण्ड में भारी वर्षा के कारण तेनुघाट डैम, पतरातू डैम, गरगा डैम के पानी को खोल दिया गया है. इन इलाकों में बाढ का खतरा मंडरा रहा है. इधर