पब्लिसिटी के लिए दलित के घर भोजन : बाबूलाल
गिरिडीह : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों का दलित के घर भोजन करना मज़ाक बनता जा रहा है। अपने यहां हो रहे शादी वगैरह समारोह में दलित को बुलाते तो कोई बात होती। दलित के घर भोजन सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। श्री मरांडी 16 जून को गिरिडीह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मधुबन में नक्सलियों व पुलिस मुठभेड़ में मारे गए ढोलकट्टा के मोतीलाल बास्के मामले में श्री मरांडी ने कहा कि इस मामले में सरकार को उच्चस्तरीय जाँच करानी चाहिए। इस घटना में पुलिस से चूक हुई है।
श्री मरांडी ने कहा कि चंद्रपुरा-धनबाद ट्रेन रुट को बंद करना जल्दबाजी है। इसकी जांच कर बंद करना चाहिए। आग तो ट्रेन रुट से 40 मीटर दूर है और अब आग सिकुड़ती जा रही है। ज्ञात हो कि श्री मरांडी 21 जून को चंद्रपुरा-धनबाद ट्रेन रुट पर पदयात्रा करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
वार्ता के दौरान झाविमो महासचिव सुरेश साव, पूर्व विधायक सह झाविमो नेता लक्ष्मन स्वर्णकार, चुन्नुकांत, जिलाध्यक्ष महेश राम, सुमन के अलावा कई झाविमो नेता मौजूद थे।
इसके पहले श्री मरांडी टाउन हॉल में आयोजित झाविमो के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।