झारखंड के पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद का निधन

ऊपर की तस्वीर में नेयाज़ अहमद दायें से दूसरे.

रांची : गिरिडीह के रहने वाले झारखंड के पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद का दिल्ली के एस्कार्ट्स अस्पताल में निधन हो गया. पटना में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वह मूल रूप से गिरिडीह जिला के रहने वाले थे और फिलहाल पटना में रह रहे थे. झारखण्ड में नेयाज़ अहमद पुलिस विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके. 13 जनवरी 2010 को उन्होंने झारखंड पुलिस प्रमुख (डीजीपी) का पद संभाला था. एक साल से अधिक तक वह डीजीपी के पद पर रहें. 28 फरवरी 2011 को वह रिटायर हुए. वह लंबे समय तक एडीजी व डीजी निगरानी के पद पर पदस्थापित रहें. इस दौरान उन्होंने जेपीएससी नियुक्ति घोटाला, ओलंपिक खेल घोटाला की जांच की थी. अपने कार्यकाल में कोड़ा, एनोस एक्का, कमलेश सिंह मामले की निगरानी नेयाज अहमद ही कर रहे थे. पूर्व डीजीपी बीडी राम के बाद वर्ष 2010 में झारखण्ड पुलिस का मुखिया इन्हें ही बनाया गया था. नेयाज अहमद, टुंडी के पूर्व विधायक सबा अहमद के छोटे भाई थे. फेसबुक में सबा अहमद ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि मैंने अपने प्रिय भाई को खो दिया. नेयाज अहमद छह भाई थे. सबा अहमद के अलावा मो मुमताज अहमद उत्तरप्रदेश के एडीजीपी रह चुके हैं. वहीं खुर्शीद अहमद और सबा अहमद पेशे से डॉक्टर हैं. एक अन्य भाई पेशे से अभियंता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *