उत्सव उपवन में करिए बेटा-बेटी का विवाह

गिरिडीह: गिरिडीह में अब प्रकृति की गोद में विवाह उत्सव मना सकते हैं। यह मौका मिलेगा टुंडी रोड के छाताटांड़-हरसिंगरायडीह में, जहां उत्सव उपवन नामक एक अत्याधुनिक मैरेज गार्डन खुल गया है। 08 जून 2017 को उत्सव उपवन का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन मौके पर उत्सव उपवन के मालिक सुदीव्य कुमार सोनू, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, गिरिडीह नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव, पत्रकार अरविंद कुमार मौजूद थे। श्री सोरेन ने उत्सव उपवन परिसर का चारों ओर अवलोकन करने के बाद खूब तारीफ की। चारों ओर पेड़ पौधे, लॉन में हरी-हरी घास के बीच बड़ी खूबसूरती से सजाये गये टेबलों में शहर के गणमान्य लोगों से भी श्री सोरेन ने हाथ मिलाया और प्राकृतिक गोद में बैठकर चारों ओर का नजारा लिया।

मौके पर गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया, डॉ राम रतन केडिया, सीए विकास खेतान, सुभाष पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय सिंह, सुभाष इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर विजय सिंह, लोजपा नेता राजकुमार राज, माले नेता राजेश सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रमिला मेहरा, झामुमो नेता छोटेलाल यादव, व्यवसायी दशरथ राम, राजकुमार बगेड़िया, अनिल बर्मन, सुरेंद्र बर्मन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *